लखनऊ: जमीन पर अवैध कब्जा को लेकर दो पक्षों के बीच चल रहा विवाद सोमवार को सुबह खूनी संघर्ष में बदल गया। इटौंजा थाना क्षेत्र के अंतर्गत भक्ता खेड़ा जमीन पर कब्जा को लेकर परिवार में हुआ खूनी संघर्ष। पीड़ित परिवार की कंही भी सुनवाई नहीं की जा रही. न्याय की गुहार लगाने पीड़ित परिवार पहुंचा कमिश्नरेट ऑफिस। पीड़िता अर्चना यादव ने बताया की उनकी दुकान के सामने खाली पड़ी जमीन पर उनके चाचा ने कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे इस पर जब अर्चना ने उनको रोका तो उन्होंने पूरे परिवार की पिटाई कर दी.
इटौंजा थाने में पीड़िता का आरोप है कि चाचा के रसूख के आगे उनकी नहीं चल रही. उन्होंने कहा की थाने में अगर कार्रवाई नहीं हुई तो वो जाएंगी मुख्यमंत्री के पास. इस घटना में परिवार के 6 लोग घायल हुए हैं. उत्तर प्रदेश में महिला सशक्तिकरण की बात होती है लेकिन कहीं ना कहीं कार्रवाई से पीछे हटती है थाने की पुलिस।