लखनऊ। सुल्तानपुर जिले के देहात थाना क्षेत्र में सिंचाई विभाग की महिला कर्मचारी लापता हो गई। जिसके बाद महिला के परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराइ थी। महिला के लापता होने के 24 घंटे बाद पुलिस को गोमती नदी में शव उतराता मिला। जिसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक महिला के ससुर ने दुष्कर्म किए जाने के बाद हत्या की आशंका जताते हुए सीबीआई जांच की मांग की है।
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 नवंबर को करेंगे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन
दरअसल, मामला जिले के देहात थाना क्षेत्र के एक गांव का है। महिला पति की मौत के बाद सिंचाई विभाग में नौकरी कर रही थी। इस दौरान उक्त महिला के ससुर ने सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को नामजद करते हुए कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा दिया था। गोमती नदी में देहात थाना क्षेत्र के पास महिला का शव बरामद किया गया, जिस पर ससुर ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर सामूहिक दुष्कर्म की आशंका जताई है। ससुर का कहना है कि उसकी बहु की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई है। स्थानीय पुलिस पर अविश्वास जताते हुए ससुर ने सीबीआई जांच की मांग उठाई है। डॉक्टरों के पैनल के जरिए पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर ली है और डेड बॉडी को परिजनों को सौंप दिया गया है, पीएम रिपोर्ट के आधार पर अगली विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। https://gknewslive.com