लखनऊ। कासगंज जिले के सदर थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की भगाने के आरोप में गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस हिरासत में फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। इस वारदात के बाद पुलिस महकमे में अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी होते ही एसपी ने इस पूरे प्रकरण में लापरवाही बरतने के चलते पांच पुलिसकर्मियो को निलंबित कर दिया।
यह भी पढ़ें: प्रियंका का ऐलान- सरकार बनने पर आँगनबाड़ी व आशा बहुओं को 10000 मानदेय देंगे
दरअसल, नामजद अभियुक्त अल्ताफ (22) निवासी अहरोली को नाबालिग लड़की भगाने के आरोप में पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। युवक द्वारा मौजूद पुलिस कर्मचारी को बाथरूम ले जाने के लिए कहा। इसके बाद पुलिस कर्मचारी ने अल्ताफ को हवालात के बाथरूम में ले जाया गया। जब काफी समय तक युवक बाथरूम से बाहर नहीं आया, तो पुलिस कर्मचारी ने अंदर जाकर देखा तो चौंक गया। पुलिस कर्मचारी ने देखा कि अल्ताफ ने अपने जैकेट में लगी डोरी को पाइप में बांधकर अपना गला कस लिया गया था। पुलिसकर्मी ने पास में जाकर देखा तो युवक की सांस चल रही थी। इसके बाद आनन-फानन में पुलिस कर्मियों ने युवक के गले से डोरी खोल कर अशोक नगर स्थित अस्पताल ले जाया गया। यहां उपचार के दौरान डॉक्टरों ने अल्ताफ को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी ने बताया कि पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है।https://gknewslive.com