लखनऊ: आपराधिक साम्राज्य के खिलाफ लगातार चल रही कानूनी कार्रवाई के बाद आख़िरकार माफिया अतीक अहमद पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। गुजरात की साबरमती जेल में बंद अतीक पूछताछ करने गए ED के अधिकारियों के आगे फफक कर रो पड़ा है। अतीक अहमद ने ED अधिकारियों को बताया कि वो बर्बाद हो गया है। ED ने अतीक अहमद से 27 और 28 अक्टूबर को लंबी पूछताछ की है।

यह भी पढ़ें: आज लखनऊ में पदयात्रा शुरू करेंगी प्रियंका गांधी, जनता से करेंगी जनसंपर्क

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार माफिया अतीक अहमद व उसके गुर्गों को मिला कर अब तक 355 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति जब्त की जा चुकी है। यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा माफिया व अपराधियों के विरुद्ध छेड़े गए सघन अभियान के तहत हुई है। इस अभियान में अतीक अहमद का दफ्तर, प्रयागराज विकास प्राधिकरण से नक्शा पास करवाए बिना बने घर को भी गिरा दिया गया है। अतीक की कंपनियों एफ एंड ए एसोसिएट्स, इंफ्रास्टेट प्राइवेट लिमिटेड और इंफ्रा ग्रीन प्राइवेट लिमिटेड पर ED की विशेष नजर है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *