लखनऊ: कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने अप्रैल-मई में उत्तर प्रदेश में जमकर कहर बरपाया था। अब हालात सुधरे तो यूपी में नई मुसीबत आ गई, जहां जीका वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। गुरुवार को भी राजधानी लखनऊ में दो नए मामले सामने आए। इसके साथ ही राज्य में अब कुल मामलों की संख्या 100 के पार हो गई है।
ये वायरस भी जानलेवा है, जिस वजह से स्वास्थ्य महकमे ने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया था। मामले में उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशक वेद व्रत सिंह ने कहा कि लखनऊ में भी जीका वायरस ने दस्तक दे दी है। वहां पर अभी दो मामलों का पता चला है। स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच कर रही है, साथ ही हालात से निपटने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। लखनऊ के अलावा कानपुर, कन्नौज, मथुरा में भी कई मामले सामने आ चुके हैं।