लखनऊ: पूर्वांचल दौरे के बाद अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव वेस्ट यूपी पर फोकस कर रहे हैं. गुरुवार को उन्होंने मुजफ्फरनगर में कश्यप सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा.
2022 में होगा बदलाव- अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी अगर सत्ता में रही तो सब कुछ छीन लेगी. बीजेपी ने कहा कि आय दोगुनी कर देंगे लेकिन आय बढ़ने की जगह घट गई है. किसानों और गरीबों ने तय किया है कि बीजेपी का सफाया करेंगे. किसानों का इस बार इंकलाब होगा और 22 में बदलाव होगा. उन्होंने कहा कि सपा सरकार की लैपटॉप योजना को क्यों बंद किया, क्योंकि बाबा मुख्यमंत्री लैपटॉप चलाना नहीं जानते हैं.
सीएम योगी पर साधा निशाना
कैराना के पलायन मुद्दे पर सीएम योगी को घेरते हुए कहा कि अगर बाबा मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड से पलायन न किया होता तो आज यूपी के पांच साल बर्बाद नहीं हुए होते. अखिलेश ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये नफरत फैलाने वाले और लोगों के बीच दूरी पैदा करने वाले लोग हैं. इसलिए इस चुनाव में इन्हें जवाब देना होगा. बीजेपी अगर सत्ता में रही तो सब कुछ छीन लेगी.