लखनऊ। यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दे दी है। इस वायरस ने एक सीएचसी प्रभारी समेत तीन लोगों को अपना निशाना बनाया है। दोबारा इस वायरस की दस्तक ने हड़कंप मचा रखा है। फिलहाल तीनों पॉजिटिव लोगों को कोरेंटिन किया गया है।
बता दें छठ पर्व के बाद से कोरोना एक बार फिर एक्टिव हो गया है। दक्षिण के राज्यों से लोग आए हैं, हो सकता है उनसे वॉयरस फिर आ गया हो। सीएमओ कहते हैं कि लोगों को भीड़भाड़ वाली जगहों से सावधान रहने की जरूरत है। सीएमओ डॉ. शैलेंद्र भटनागर का कहना है कि डॉक्टर के जो जो संपर्क में आए हैं, उनकी भी जांच की जा रही है। डॉक्टर ने शुक्रवार को अपनी एंटीजन जांच कराई थी, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.सीएमओ डॉक्टर शैलेन्द्र भटनागर ने तत्काल आरटीपीसीआर जांच कराने के निर्देश दिए थे. सीएमओ ने बताया कि निघासन, पलिया और बेहजम में कोरोना के मरीज पाए गए हैं। सभी पॉजिटिव मरीज होम आइसोलेशन में रखे गए हैं। खास बात यह है कि इन तीनों ही मरीजों में कोरोना के कोई लक्षण भी नहीं पाए गए हैं, लेकिन इसके बाद भी यह पॉजिटिव आए हैं।https://gknewslive.com