लखनऊ। देश में बढ़ते प्रदूषण को लेकर भले ही एनजीटी व प्रदूषण विभाग लगातार सक्रिय हैं। लेकिन उन्नाव नगर पालिका परिषद उन्नाव शहर से निकलने वाले कूड़े को शहर के बीचों बीच जमा कर उसमें रात के अंधेरे में आग के हवाले कर देती है। जिससे कूड़े से निकलने वाले धुएं से वहां आस-पास के रहने वाले लोगों को कई समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। लोगों की मानें तो उनके घरों में इस प्रदूषण युक्त धुंए के जाने से उनका दम तक घुटने लगता है, लेकिन उन्नाव जिला प्रशासन इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहा है। उन्नाव नगर पालिका के द्वारा बनाए गए अवैध डंपिंग यार्ड में नगरपालिका कर्मी कूड़ा जमा करके रात के अंधेरे में आग लगाकर जला देते हैं, जिससे निकलने वाले जहरीले धुएं के चलते वहां आस-पास रहने वाले लोगों को प्रदूषण से खासी समस्या का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन नगर पालिका परिषद के लोग कुंभकरण की नींद में सोए हुए हैं।https://gknewslive.com