लखनऊ। उन्नाव जिले के डायट प्रेक्षागृह में डायट प्राचार्य एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उन्नाव की मौजूदगी में उत्कर्ष शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रेम प्रकाश मौर्य ने आदर्श शिक्षको को प्रशस्त पत्र देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही शिक्षकों के उज्जवल भविष्य की कामना की। शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशको के कार्य कौसल को देखते हुए सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में शिक्षक और बेहतर लगन, मेहनत के साथ शिक्षण कार्य करे इसके लिए प्रेरित किया गया।

यह भी पढ़ें: उन्नाव में तीन दिवसीय रामलीला का हुआ आयोजन,परशुराम लक्ष्मण संवाद सुन दर्शक हुए भावविभोर

आपको बता दें कि शिक्षक ही देश का वह कर्ण धार है, जो अपने को मोमबत्ती की तरह जला कर दूसरे को प्रकाशित करता है ,शिक्षक ही देश के बच्चों को मकान में लगने वाली ईट की तरह निर्माण करता है। सम्मान समारोह में पुरवा विकास खण्ड के डेला उच्च प्राथमिक विद्यालय से प्रधान शिक्षक अनूप कुमार दीक्षित, छूलामऊ प्राथमिक विद्यालय से मनोज कुमार, तुसरौर उच्च प्राथमिक विद्यालय से विश्व राजनी सहित पुरवा क्षेत्र के अनेक स्कूलों से विनीत मिश्रा, विपिन त्रिवेदी, अनूप सिंह , प्रियंका पाण्डेय, सोनल तिवारी अनामिका सिंह, विपिन त्रिवेदी, शशिराज सिंह, शोभनाथ, ओमकार, असफाक अहमद, अनुदेशक पीयूष मिश्रा, आलोक कुमार आदि लोगों को सम्मानित किया गया।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *