लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दल हर मुमकिन माहौल बनाने की कोशिश में जुटे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक दिन पहले ही सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का भव्य उद्घाटन किया था। इसके एक दिन बा समजावादी पार्टी के अखिलेश याव और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के चीफ ओम प्रकाश राजभर ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर 342 किलोमीटर लंबी रथयात्रा निकाली। इसका मेन मकसद एक्सप्रेस वे से सटे जिलों में आने वाली विधानसभा सीटों पर माहौल बनाना था।
बहुत मुश्किल से आती है वो रात… जो सच में सवेरा लाती है।
अब नया सुप्रभात होगा
बाइस में बदलाव होगा pic.twitter.com/r1fRPfy8ez— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 18, 2021
सपा का दावा है कि रथयात्रा में ऐतिहासिक भीड़ आई जिसे देखकर बीजेपी की नींद उड़ गई है। रथयात्रा के दौरान अच्छी खासी संख्या में भीड़ देखने को मिली। हालांकि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने यह कहकर अखिलेश पर तंज कसा कि अखिलेश उस समय सड़कों पर क्यों नहीं उतरे जब यूपी की जनता महामारी से मर रही थी। मोदी ने मंगलवार को सुल्तानपुर में किया था एक्स्प्रेस वे का उद्घाटन प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का आधिकारिक उद्घाटन करने के एक दिन बाद, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने गाजीपुर से समाजवादी विजय यात्रा के अपने चौथे चरण की शुरुआत की।