लखनऊ: लखनऊ दौरे पर आए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच करीब 30 मिनट तक बैठक हुई। इसके बाद सीएम योगी व मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेश के अफसरों के साथ भी बैठक की।
इसके पहले धामी लखनऊ के हनुमान सेतु स्थित मंदिर में गए और पूजा-पाठ किया। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री लखनऊ में नौ नवंबर से शुरू हुए उत्तराखंड महोत्सव का समापन करेंगे। वह इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।
यूपी-उत्तराखंड में परिसंपत्तियों के बंटवारे पर होगी बातचीत
केन्द्र, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड तीनों जगह भाजपा की सरकार होने के बावजूद भी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड के बीच परिसंपत्तियों का बंटवारा नहीं हो पाया है। चुनावी साल में एक बार फिर उत्तराखंड की धामी सरकार परिसंपत्तियों के बंटवारे को लेकर गंभीर नजर आ रही है। इस मुद्दे पर पुष्कर सिंह धामी ने एक बार फिर अपने कदम आगे बढ़ाए हैं, जिससे उत्तराखंड के लोगों की उम्मीदें बढ़ गई हैं। तो वहीं, यह भी संयोग ही है कि उत्तर प्रदेश की कमान योगी आदित्यनाथ के हाथों में है, जो उत्तराखंड के मूल निवासी हैं।