लखनऊ: पूरे देश में कोरोना महामारी के चलते लंबे समय से स्कूल बंद हैं. चूंकि अभी महामारी नियंत्रण में है तो सीएम शिवराज ने कोरोना के चलते लगाई गई पाबंदियों को पूरी तरह हटाने के निर्देश दिए हैं. ऐसे में पैरेंट्स के लिए भी खुशखबरी है क्योंकि जल्द ही प्रदेश के स्कूल 100 फीसदी खुल जाएंगे और ऑनलाइन क्लासेज भी बंद होने की उम्मीद है. शुक्रवार को प्रदेश के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बताया कि आने वाले दो दिनों में स्कूलों के संचालन को लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिए जाएंगे.
क्या बोले शिक्षा मंत्री
शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार शुक्रवार को शासकीय श्री अहिल्या केंद्रीय पुस्तकालय के 60 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए इंदर सिंह परमार ने कहा कि कोरोना प्रतिबंधों के चलते विद्यार्थियों की पढ़ाई लंबे समय से प्रभावित हो रही थी. अब ये सभी प्रतिबंध हटा लिए गए हैं, इसलिए हम राज्य में स्कूलों के संचालन को लेकर अगले दो दिनों में नए दिशा निर्देश जारी कर देंगे.