लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े सियासी परिवार, यादव परिवार के मुखिया मुलायम सिंह यादव का आज जन्मदिन है. आमतौर पर तो मुलायम सिंह का जन्मदिन धूमधाम से ही मनाया जाता है. लेकिन इस बार का उनका 82 वां जन्मदिन कुछ खास है. क्योंकि माना जा रहा है कि राज्य में दो धुरी बन चुके समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और चाचा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के बीच सियासी गठबंधन हो सकता है. हालांकि अभी तक दोनों ही दलों के आज के लिए कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. लेकिन सबकी नजर दोनों ही नेताओं के फैसले पर लगी है.
हम सभी की प्रेरणा व ऊर्जा के श्रोत, सामाजिक न्याय के ध्वजवाहक और अपने जनसंघर्षों की बदौलत संवेदनशील सियासत की इबारत लिखने वाले आदरणीय नेताजी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
आप दीर्घायु हों, स्वस्थ रहें व देश और समाज को दिशा दें , ऐसी मंगलकामना। pic.twitter.com/zOFtnKU0BD
— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) November 22, 2021
शिवपाल भी हो सकते हैं शामिल
समारोह में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के भी शामिल होने की संभावना है. समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने रविवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि नेताजी (मुलायम सिंह यादव) का जन्मदिन सपा मुख्यालय में सादगी के साथ मनाया जाएगा और इसमें नेताजी तथा अखिलेश यादव भी शामिल होंगे.