लखनऊ: यूपी सरकार लगातार अपराधियों पर अपना शिकंजा कस रही है. पुलिस ने आज बीएसपी नेता और माफिया मुख्तार अंसारी पर सख्त शिकंजा कसा है. यूपी पुलिस ने आज लखनऊ में माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी के नाम जमीन को जब्त कर लिया. पुलिस ने यूपी गैंगस्टर और असामाजिक गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत मुख्तार की पत्नी के नाम पर जमीन को कुर्क कर लिया. इस जमीन की कीमत 3 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इसके साथ ही पुलिस ने मुख्तार अंसारी के करीबी और IS 191 गैंग के सदस्य सुरेश की संपत्ति को भी कुर्क कर लिया है. सुरेश सिंह की 1 करोड़ 80 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की गई है.
लखनऊ के हुसैनगंज में मुख्तार अंसारी ने करीब तीन करोड़ कीमत की जमीन पत्नी अफशा अंसारी के नाम पर खरीदी थी जिसको रविवार को उत्तर प्रदेश पुलिस ने जब्त कर लिया। आजमगढ़ पुलिस ने लखनऊ जाकर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुख्तार की जमीन को सीज किया। 194 वर्ग मीटर जमीन पर पेट्रोल पंप भी था। पुलिस का कहना है कि सरकार की इस जमीन को मुख्तार ने अवैध रूप से फर्जी दस्तावेजों के जरिए हासिल किया था। आजमगढ़ के जिलाधिकारी के आदेश पर विवेचक प्रशांत श्रीवास्तव टीम के साथ लखनऊ आए और इस कार्रवाई को अंजाम दिया।