लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने इस बार सुरक्षित सीटों पर फोकस करने का प्लान तैयार किया है। बसपा चीफ मायावती ने इसकी जिम्मेदारी बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश मिश्रा को सौंपी है। बसपा सूत्रों के अनुसार दरअसल पिछले चुनाव में बसपा ने सुरक्षित सीटों पर केवल दलितों पर ही फोकस किया था लेकिन इस बार इन सीटों पर जीत हासिल करने के लिए सुरक्षित सीटों पर भी ब्राह्मण-दलित गठजोड़ की संभावनाएं तलाश कर रही है। बसपा को लगता है कि सुरक्षित सीटों पर ब्राह्मण समुदाय का वोट पार्टी के लिए कारगर साबित हो सकता है। इसको लेकर ही बसपा ने अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है।
23-11-2021-BSP PRESS NOTE-UP RESERVE SEAT MEETING AND FOLDER RELEASE pic.twitter.com/JFoYaG5DnK
— Mayawati (@Mayawati) November 23, 2021
बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश की 86 आरक्षित विधानसभा सीटों (अनुसूचित जाति-84,अनुसूचित जनजाति-2) के अध्यक्षों के साथ बैठक की और स्पष्ट किया कि इस बार पार्टी उन पर विशेष ध्यान देगी। मायावती ने साफ तौर पर कहा है कि उन्हें इन सीटों पर 2007 का प्रदर्शन दोहराना है, जिसके आधार पर वह 206 सीटें जीतकर बहुमत की सरकार बनाने में सफल रहीं।