लखनऊ: पारा थाना क्षेत्र में बीते बुधवार को गायब हुए डॉ शंकुतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के छात्र रजनीश यादव का शव मिला है। शव पर चोट के निशान होने के कारण पारा पुसिल ने इस मामले में मृतक की प्रेमिका व तीन अन्य साथियों के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें: मायावती को एक और झटका, बसपा नेता शाह आलम ने सभी पदों से दिया इस्तीफा
पुलिस के अनुसार पारा थाना क्षेत्र के सलेमपुर पतौरा गांव निवासी राजेंद्र् प्रताप यादव का पुत्र रजनीश यादव 24 वर्षीय शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय में पढ़ाई करता था। बुधवार की दोपहर घर से निकला था और वापस नहीं आया तो रजनीश के भाई मनीष यादव ने गुरुवार की सुबह पारा थाने पहुंच कर अपने भाई की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज करने के बाद पारा पुलिस ने जब सलेमपुर पतौरा के रहने वाले प्रवेश यादव के घर पहुंच कर छानबीन की तो पता चला कि रजनीश यादव की लाश उसकी हत्या करने के बाद घर के सेफ्टी टैंक में उल्टा लटका दी गई थी।