लखनऊ : आज सभी देशवासियों को 72 वीं संविधान दिवस की बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं। सल्तनत मंजिल, हामिद रोड, निकट सिटी स्टेशन, लखनऊ के नवाबजादा सैय्यद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने आगे कहा कि की हर भारतीय के लिए आज 26 नवंबर का दिन बेहद खास होता है क्योंकि हम सभी इसे संविधान दिवस के रूप में मनाते हैं।
इसे नेशनल लॉ डे के रूप में भी जाना जाता है। भारत का यह संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ था। इस दिन को भारत गणतंत्र दिवस के तौर पर मनाता है। संविधान दिवस को मनाने का असल मकसद इसके निर्माता भारत के पहले कानून मंत्री डा. भीमराव अंबेडकर को श्रृद्धांजलि देना भी है। नवाबजादा सैय्यद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने आगे कहा कि अंग्रेजी हुकूमत का कार्यकाल खत्म होने के बाद हमारे देश को ऐसे कानून की जरूरत थी जिसमे सभी देशवासियों को बिना भेद भाव के सभी अधिकार मिले।