लखनऊ। बलिया जिले के रेवती थाना क्षेत्र में बुधवार को जमीन विवाद के चलते दबंगों ने लाठी-डंडे और धारदार हथियार से युवक की पीटकर निर्मम हत्या कर दी। इस घटना में मृतक की पत्नी और बेटा समेत 3 लोग घायल भी हुए हैं। इस खूनी संघर्ष से इलाके में सनसनी फैल गई स्थानीय लोगो द्वारा सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायलों को पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया है। इस घटना के खिलाफ कार्यवाई करते हुए पुलिस ने 8 नामजद आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल मामले की जांच-पड़ताल की जा रही रही है।
दरअसल, घटना रेवती थाना क्षेत्र के अंतर्गत भोपालपुर गांव की है। जहां बुधवार को जमीन विवाद में हुए हमले में एक युवक की मौत हो गई। बता दें वीर बहादुर यादव साइकिल से आटा चक्की से आटा लेकर घर वापस आ रहे थे। तभी एक पक्ष के 6 से अधिक से अधिक लोग टीएस बंधे पर अपने घर के सामने झाड़ियों में घात लगाकर छिपे थे। जैसे ही वीर बहादुर वहां से गुजर रहे थे अचानक उन लोगों ने लाठी-डंडे और धारदार हथियार से उन पर हमला बोल दिया।हमले से बुरी तरह घायल वीर बहादुर भागते हुए किसी तरह अपने घर के नजदीक पहुंच गए। परिजन गम्भीर रूप से घायल वीर बहादुर को आनन-फानन में सीएचसी रेवती ले गए, जहां से उन्हें जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया। वहां भी गम्भीर स्थिति देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें वाराणसी के लिए रेफर कर दिया लेकिन, बीच रास्ते में उनकी मृत्यु हो गई.अपर पुलिस अधीक्षक विजय त्रिपाठी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है। मौत की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। मृतक के परिजनों की तहरीर पर 8 नामजद आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अभी सभी आरोपी फरार हैं, गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।http://GKNEWSLIVE.COM