लखनऊ: 69000 शिक्षक भर्ती मामला पिछले काफी से गर्माया हुआ है। इस भर्ती प्रक्रिया पर सवाल उठाए जा रहे हैं। तो वहीं, अभ्यर्थी 22 हजार रिक्त सीटों को जोड़कर भर्ती प्रक्रिया पूरी करने की मांग को लेकर पिछले 5 महीने से धरना भी दे रहे हैं। भर्ती प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगाते हुए शनिवार 04 दिसंबर को अभ्यर्थी सीएम आवास तक कैंडल मार्च निकाल रह थे। खबरों के मुताबिक, अभ्यर्थियों को कैंडल मार्च निकालना भारी पड़ गया।
भाजपा के राज में भावी शिक्षकों पर लाठीचार्ज करके ‘विश्व गुरु’ बनने का मार्ग प्रशस्त किया जा रहा है।
हम 69000 शिक्षक भर्ती की माँगों के साथ हैं।
युवा कहे आज का ~ नहीं चाहिए भाजपा#भाजपा_ख़त्म pic.twitter.com/Ns1FpknRG7
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 4, 2021
दरअसल, लोहिया पथ पर लखनऊ पुलिस ने अभ्यर्थियों को रोका और समझाने की कोशिश। लेकिन अभ्यर्थियों की पुलिस से झड़प हो गई। जिसके बाद पुलिस ने अभ्यर्थियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि कई अभ्यर्थियों को चोटे भी आई है। तो वहीं, शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों को वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले कई महीनों से 69000 शिक्षक भर्ती को लेकर अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर लखनऊ में प्रदर्शन कर रहे हैं।