लखनऊ: राजधानी लखनऊ में शनिवार 04 दिसंबर को 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती मामले में अभ्यर्थियों को कैंडल मार्च निकालना भारी पड़ गया। लोहिया पथ पर लखनऊ पुलिस ने अभ्यर्थियों को दौड़ा-दौड़कर पीटा। तो वहीं, अब इस मामले में अभ्यर्थियों ने प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को 10 दिसंबर तक अल्टीमेटम दिया है। उनका कहना है कि अगर 10 तारीख तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती तो वो सड़कर पर उतकर प्रदर्शन करेंगे।
बता दें, 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती मामले को लेकर अभ्यर्थी पिछले काफी समय से लखनऊ के इको गार्डन में बैठे हुए है। लेकिन उनकी कही कोई सुनवाई नहीं हो रही। सुनवाई ना होने पर शनिवार 04 दिसंबर को अभ्यर्थियों ने राजधानी लखनऊ में कैंडल मार्च निकाला। लेकिन पुलिस ने उन्हें लोहिया पथ पर रोक लिया और समझाने की कोशिश। इस दौरान अभ्यर्थियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई, जिसके बाद पुलिस ने 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों को दौड़-दौड़कर पीटा। पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज में कई अभ्यर्थी के चोट भी आई है।