लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी ने महिलाओं के लिए अलग घोषणा पत्र जारी कर एक नई शुरूआत करने की कोशिश की है। लेकिन बीजेपी प्रियंका के इस नारे पर सवाल उठा रही है। बीजेपी के नेता और प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा कि प्रियंका का यह नारा सिर्फ यूपी में ही क्यों उठाया जा रहा है। यदि वाकई में कांग्रेस महिला सशक्तीकरण को लेकर गंभीर है तो उसे यह नारा उन राज्यों में भी उठाना चाहिए जहां चुनाव होने हैं। कांग्रेस यूपी में अपना वजूद तलाश रही है। उसके पास उम्मीदवार नहीं हैं इसलिए लड़की हूं लड़ सकती हूं जैसे नारे के साथ महिलाओं के साथ छल करना चाहती है।
बीजेपी के नेता ने वन इंडिया से बातचीत के दौरान यह बातें कहीं। मनीष शुक्ला ने बातचीत के दौरान यूपी के वर्तमान राजनीतिक हालात पर विस्तार से बातचीत की और कई सवालों के जवाब दिए। मनीष शुक्ला का आरोप था कि कांग्रेस महिलाओं के सशक्तीकरण की बात तो करती है लेकिन खुद ही दोहरे मानदंड क्यों अपना रही है। प्रियंका गांधी यूपी में महिलाओं को चालीस फीसदी टिकट, लड़की हूं लड़ सकती हूं जैसे चुनावी जुमले लेकर आ रही हैं लेकिन क्या वह इस बात का जवाब देंगी कि क्या कांग्रेस अपना इसे उन राज्यों में भी लागू करेगी जहां उसकी सरकारें हैं।