लखनऊ: उत्तर प्रदेश में चुनाव से पहले यूपी में निकाली जाने वाली यात्राओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय पर शनिवार को बैठक हुई। बैठक में तय किया गया कि पूरे यूपी में जन विश्वास यात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक हुई। प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय हुआ कि पार्टी प्रदेश में छह जन विश्वास यात्राओं के माध्यम से जनसंवाद करेगी। यात्राएं प्रदेश के सभी जनपदों से होते हुए गुजरेगी, जिसमें सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों को सम्मिलित किया गया है।

यह भी पढ़ें: उन्नाव: कोरोना काल की फीस के लिए अभिभावकों पर दबाव बना रहे स्कूल

यात्रा प्रभारी विद्यासागर सोनकर ने बताया कि बिजनौर, मथुरा, झांसी, अम्बेडकरनगर, बलिया और गाजीपुर से जन विश्वास यात्राएं प्रारम्भ होगी। यात्राओं के उद्घाटन में राष्ट्रीय नेताओं की उपस्थिति रहेगी। बिजनौर, मथुरा, झांसी, अम्बेडकरनगर व बलिया से 19 दिसम्बर को यात्राएं प्रारम्भ होगीं। जबकि गाजीपुर से 20 दिसम्बर को यात्रा प्रारम्भ होकर आगे बढे़गीं।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *