लखनऊ। बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि पूर्व की सभी सरकारों की असफलता के लिए बसपा को दोषी ठहराना ठीक नहीं। हमारी सरकार में किसान पूरी तरह संतुष्ट था। हमने किसानों का पूरा-पूरा ख्याल रखा।
बीएसपी मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा, कि यूपी में बीएसपी की सरकार में नहीं बल्कि पूर्व की रही सरकारों के समय से ही यहाँ काफी चीनी मिलें बन्द चल रही थीं तथा उन्हीं में से कुछ चीनी मिलें हटाई गईं। लेकिन इसे लेकर जबरदस्ती पूर्व की सरकारों की कमियाँ बीएसपी की सरकार पर थोपना ठीक नहीं।
दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा, कि साथ ही, अभी हाल ही मेें बुन्देलखण्ड में यूरिया की कमी को लेकर जो वहाँ किसान सड़कों पर उतरे, उसे भी दूसरों पर थोपना उचित नहीं, बल्कि बीएसपी की सरकारों में किसानों का हर मामले में पूरा-पूरा ध्यान रखा गया था, जिसे किसान भूले नहीं हैं।
2. साथ ही, अभी हाल ही मेें बुन्देलखण्ड में यूरिया की कमी को लेकर जो वहाँ किसान सड़कों पर उतरे, उसे भी दूसरों पर थोपना उचित नहीं, बल्कि बीएसपी की सरकारों में किसानों का हर मामले में पूरा-पूरा ध्यान रखा गया था, जिसे किसान भूले नहीं हैं।
— Mayawati (@Mayawati) December 12, 2021