लखनऊ: बीएसपी से दो बार विधायक रहे व सपा नेता कालीचरण राजभर समेत कई राजभर नेताओं ने आज यानी रविवार (12 दिसंबर) को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सदस्यता ली। इस मौके पर योगी सरकार में मंत्री रहे अनिल राजभर ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर पर तीखा तंज कसा। अनिल राजभर ने कहा कि ओम प्रकाश को अपना नाम बदलकर ‘असलम राजभर’ कर लेना चाहिए। कालीचरण राजभर ने थामा बीजेपी का दामन कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि बीएसपी से दो बार से विधायक रहे कालीचरण राजभर ने बीजेपी का दामन थामा है।
राजभर दो बार बीएसपी के विधायक रहे है और वर्तमान में सपा के नेता हैं। इन्होंने पिछला चुनाव लडा था, जिसमे करीब 75 हजार वोट मिले थे। पाठक ने कहा कि बब्बन राजभर को एसबीएपी से जुड़े रहे हैं। सुहेलदेव सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। इनके साथ ही आज सुहेलदेव सेना की 66 सदस्य कार्यकारिणी ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया। इस दौरान उन्होंने बोलते हुए कहा कि बीजेपी ही एक ऐसा परिवार है कि यहां कोई भी अपनी मेहनत से अपना मुकाम बना सकता है। लेकिन दूसरी पार्टियों में ऐसा नही है। वहां पार्टी का मुखिया ही परिवार का सदस्य बन सकता है।