लखनऊ: मंगलवार को पुरवा क्षेत्र के बैगाँव सिथित सरजू देवी माता प्रसाद इंटर कॉलेज में मिशन शक्ति के तहत छात्राओं को आत्मरक्षा के उपाय बताते हुए उन्हें प्रशिक्षित किया गया। यह भी जानकारी दी गई कि संकट के समय आकस्मिक सेवाओं प्रयोग कर पुलिस सुरक्षा प्राप्त की जा सकती है। क्षेत्राधिकारी पंकज सिंह ने कहा कि भय मुक्त होकर पुलिस से मिलिए अपनी समस्या बताइये हम प्रतिपल आपकी सेवा के लिए तैयार हैं।
सनद रहे कि बदलते जमाने की पुलिस अब वैसी नहीं रहीं,आपत्तिकाल में सुरक्षा ही नहीं जरूरतमंदों को भोजन और दवाओं की चिंता पुलिस की प्राथमिकता रही है।बहन बेटियां सुरक्षित रहें मिशन शक्ति योजना के तहत बचाव के वह सभी गुण सिखा देना जिससे वह दुष्टों का मुकाबला आसानी से कर सके। इसी क्रम में आज सरजू देवी माता प्रसाद इंटर कॉलेज में अध्यनरत छात्राओं को महिला आरक्षी महिमा यादव व कुमारी प्रियंका ने नारी सशक्तिकरण के विषय में तमाम जानकारियां देकर उन्हें जागरूक किया साथ ही उन्हे विशेष परिस्थितियों में डायल 112, 1090 , 181 के विषय मे विस्तृत जानकारी दी। छात्राओं को आत्म सुरक्षा के तमाम तरीके सिखाए।
उल्लेखनीय है कि विद्यालय पहुंचे नवागत क्षेत्राधिकारी पंकज सिंह व प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह को प्रबंधक शिव प्रसाद व सहायक प्रबंधक राम शंकर भारती ने प्रतीक चिन्ह भेंट कर गर्मजोशी से सम्मानित किया इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य मनमोहन यादव,प्रधानाचार्य सुनील कुमार दुबे,शिक्षक अर्पित शर्मा प्रदीप चंद्र ,विनोद ,सुरेश कुमार, कृष्ण गोपाल द्विवेदी भानु प्रताप शर्मा ,रामाश्रय,हरिकृष्ण शुक्ल, पुत्ती लाल आदि मौजूद रहे संचालन वरिष्ठ शिक्षक राजकुमार गौतम ने किया।