लखनऊ: विश्व में कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद से अब तक संयुक्त राज्य अमेरिका में कुल 72 मिलियन यानि 72 लाख बच्चों के टेस्ट कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। अमेरिका की चीलड्रन अस्पताल एसोसिएशन और अमेरिकन एकेडमी आफ पीडियाट्रिक्स (आप) की एक लेटेस्ट रिपोर्ट से इसका खुलासा हुआ है। जानकारी के अनुसार अमेरिका में 9 दिसंबर तक कुल 71 लाख 96 हजार 9 सौ 1 बच्चों के कोरोना संक्रमित होने के मामले सामने आए हैं।
सोमवार को पब्लिश हुई रिपोर्ट के अनुसार देशभर के कुल कोरोना संक्रमित मरीजों में 17.2 प्रतिशत बच्चे शामिल हैं। कुल जनसंख्या के हर एक लाख बच्चों में से 9 हजार 5 सौ 62 बच्चे कोरोना संक्रमित हैं।पिछले हफ्ते अमेरिका में कुल 1 लाख 64 हजार बच्चों के कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। दिसंबर के पहले हफ्ते के मुकाबले 24 प्रतिशत ज्यादा बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अमेरिका में लगातार 18वें हफ्ते कुल 1 लाख से अधिक बच्चों के कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं।