लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव ने जहां एक ओर उत्तरप्रदेश की राजनीति का पारा चढ़ाया हुआ है, तो वहीं दूसरी ओर यहां के मौसम का पारा जल्द ही गिरने वाला है. यूपी के निवासियों को अगले कुछ दिन ठिठुरने के लिए तैयार रहना चाहिए. भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी की चेतावनी जारी हो गई है, इसी के साथ उत्तरप्रदेश के निवासियों की टेंशन भी बढ़ गई है. उत्तर प्रदेश को लेकर आईएमडी की ओर से कहा गया है कि उत्तर प्रदेश सहित उत्तर पश्चिम और आसपास के मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 17 दिसंबर तक 6 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.
यह भी पढ़ें: 5 राज्यों में चुनाव की प्रक्रिया शुरू, इस समय हो सकता है तारीखों का ऐलान
यूपी के ठिठुरने का कारण यह है कि लद्दाख में अलग-अलग जगहों पर 17 दिसंबर तक हल्की बारिश या बर्फबारी होगी, वहीं उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी 15 से 17 दिसंबर के बीच यही मौसम रहेगा. ऐसे में इसका प्रभाव यूपी के हिस्सों पर पड़ना ही है. आईएमडी ने इसके अलावा 16 दिसंबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में हल्की बारिश की भविष्यवाणी भी की है.