लखनऊ। ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में मारपीट मामले में समझाैते से नाराज युवक ने हत्या की संगीन वारदात को अंजाम दे डाला। इस मामले में पुलिस ने नाबालिग सहित दाे लाेगाें को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही हत्या के दौरान इस्तेमाल किये गए तमंचा, कारतूस और हत्या के दौरान प्रयोग की गयी मोटर साइकिल बरामद किया है। घटना का खुलासा करने वाली टीम को डीसीपी ग्रेटर नोएडा ने 10 हजार रुपये का इनाम दिया है।
यह भी पढ़ें: लखीमपुर हिंसा पर बोले अखिलेश यादव बोले- मंत्री टेनी को निलंबित करे सरकार
जानकारी के मुताबिक, छह सात माह पहले रक युवक और मृतक के चचेरे भाई के बीच मारपीट हुई थी। इस प्रकरण में समझौते के दौरान ननहू ने उसके पिता से अत्यधिक धनराशि अपने चचेरे भाई को दिलायी। इसी बात को लेकर अभियुक्त अपने मन में बदला लेने की नीयत से रंजिश रखने लगा। अपने गांव के ही एक नाबालिग से मुखबिरी कराने लगा। कई बार अभियुक्त विनीत ने बाल अपचारी से मुखबिरी कराकर नन्हू सिंह की हत्या करने के इरादे से पीछा भी किया था, परन्तु मौका नहीं मिल रहा था। 14 दिसंबर को दोपहर में जब नन्हू सिंह अकेला अपने खेत में खाद डाल रहा था तो विनीत ने बाल अपचारी की मदद से नन्हू सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। अभियुक्त का इरादा नन्हू के चचेरे भाई की हत्या करने की थी। पुलिस के मुताबिक, आरोपी विनीत को गिरफ्तार कर लिया है और बाल अपचारी को जेजे एक्ट के अनुसार किशोर न्यायालय बोर्ड के समक्ष पेश किया जायेगा। https://gknewslive.com