लखनऊ। राजधानी लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र में अभी प्रेम प्रसंग को लेकर हुई फायरिंग का मामला शांत नहीं हुआ, कि बमबाजी का दूसरा मामला सामने आया है। बता दें रविवार दोपहर को तीन बाइक पर सवार कई बेखौफ बदमाशों ने कॉलोनी में पहुंचकर बमबाजी की व दहशत फैला दी। इस बीच लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर सूचना दी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही बदमाश मौके से भाग निकले। पुलिस ने केस दर्ज करते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में सीआरपीएफ के जवान ने खुद को मारी गोली
सोमेश सिंह सेक्टर-A फेस-2 आजाद पार्क के सामने निवास करता है। सोमेश के पिता अयोध्या में बिजली विभाग में जेई के पद पर कार्यरत हैं। वहीं, मां आर्मी से रिटायर है। सोमेश का कहना है कि वह दोपहर को घर के बाहर बैठा हुआ था। इसी बीच तीन मोटरसाइकिल से 9 लोग अचानक आ धमके। जब तक वह कुछ समझ पाता, तब तक उन लोगों ने एकाएक उसकी ओर बमों की बौछार कर दी। हालांकि वह इस हमले में बाल-बाल बच गया लेकिन बमों के धमाके से आस-पड़ोस के सभी लोग घर से बाहर निकल आए। यह देख सभी बदमाश अपनी मोटरसाइकिल से भाग निकले। पीड़ित ने बताया कि उसकी ओर से पुलिस को लिखित शिकायत देकर कार्रवाई करने की मांग की गई है। स्थानीय निवासी ने इस घटना में शामिल 3 लोगों की पहचान भी कराई है। इसमें सत्यम शुक्ला उर्फ बिन्नू, बालेंद्र उर्फ बाली और श्रेयांश यादव उर्फ जबरू शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक, पीड़ित की ओर से मिली तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस घटना में शामिल आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर कार्रवाई करेगी। https://gknewslive.com