लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की नीतियों पर आधारित सरकार बनाने हेतु रविवार को मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र में बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा की अध्यक्षता में रविवार को काशीस्वर इंटर कॉलेज के मैदान में विशाल कार्यकर्ता जनसभा का आयोजन किया गया । मोहनलालगंज विधानसभा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने भाजपा एवं सपा पर जमकर निशाना साधा उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सपा , भाजपा दोनों पार्टियां एक दूसरे के पूरक हैं । सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि किसान विरोधी , छात्र विरोधी , दलित विरोधी और ब्राह्मण विरोधी किसी भी व्यक्ति विशेष की नहीं हो सकती । मौजूदा सरकार में तमाम ऐसी घटनाएं घटित हुई है जैसे एक घटना हाथरस की नाबालिक दलित लड़की के साथ हुई दरिंदगी का जिक्र करते हुए कहा कि इस सरकार में सबसे ज्यादा हत्याएं , लूट , बलात्कार जैसे जघन्य अपराध हुए हैं , संबोधन में बताया कि हर 2 मिनट में बीजेपी शासन काल में महिला दरिंदगी का शिकार हो रही है।

इस अवसर पर बीएसपी के कार्यकर्त्ता अम्लान विश्वास कोलकाता चेयरमैन विवेकानंद फाउंडेशन दिल्ली, प्रमोद शंकर तिवारी (गोरखपुर उ.प्र.) अधिवक्ता विवेकानंद फाउंडेशन, विकास अग्रवाल वाराणसी सॉफ्टवेर इंजिनियर विवेकानंद फाउंडेशन ने बसपा की सदस्यता ग्रहण की।

सतीश मिश्रा ने अपने सम्बोधन में आगे कहा की यह सरकार नौजवानों का रोजगार छीन कर पूजी पतियों के हाथ सौंपना चाहती है । एलआईसी , रेलवे की संपत्तियों को बेचकर पूजी पतियों के हाथों देकर युवाओं के रोजगार को छीनने का काम किया जा रहा है । पूर्व मंत्री नकुल दुबे ने बसपा शासन काल में किए गए कार्यो को गिनाते हुए कार्यकर्ताओं से कहा कि आप लोग यहां से संकल्प लेकर जाएं 2022 में बसपा की सरकार बनाने के लिए जुट जाएं । लखनऊ मंडल संयोजक नागेश्वर द्विवेदी ने अपने संबोधन में कहा कि मौजूदा सरकार में सिर्फ नाम बदलने का काम किया जा रहा है । वहीं कार्यकर्ता सम्मेलन में विधानसभा मोहनलालगंज प्रभारी/प्रत्याशी देवेंद्र कुमार पासी ने कहा कि अगर क्षेत्र की जनता उनको चुनती है तो क्षेत्र के विकास जैसे सड़क और शिक्षा कार्य प्रमुख होंगे । कार्यकर्ता सम्मेलन में सतीश चंद्र मिश्रा ने लगभग आधा दर्जन युवाओं को उनके सैकड़ों समर्थकों के साथ बसपा की सदस्यता दिलाई । कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष अखिलेश अंबेडकर , विधानसभा अध्यक्ष बुद्धसेन आनन्द , जिला पंचायत सदस्य अमरेन्द्र भारद्वाज दिलीप तिवारी , राजू त्रिवेदी , सर्वेश बाजपेई सहित हजारों की तादाद में बसपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

इस अवसर पर लाजवंती कुरील विधानसभा प्रत्याशी बछरावां, अंजली मौर्या विधानसभा प्रत्याशी ऊंचाहार, विनय चौधरी विधानसभा प्रत्याशी मोहान, ठाकुर प्रसाद यादव विधानसभा प्रत्याशी सरेनी, जलीस खां विधानसभा प्रत्याशी सरोजनी नगर, अनिल पांडे विधानसभा प्रत्याशी कैंट लखनऊ, कायम रजा पश्चिम विधानसभा प्रत्याशी, सरवर मलिक उत्तर विधानसभा प्रत्याशी, पूर्व मंत्री इन्तजार आब्दी, ललित शुक्ला प्रधान, विधान सभा अध्यक्ष मोहनलालगंज बुद्ध सेन आंनद, राजू त्रिवेदी विधानसभा संयोजक, सूर्य कुमार द्विवेदी प्रधान मस्तीपुर, राजेश द्विवेदी, मनोज द्विवेदी, अंकुर द्विवेदी, राकेश तिवारी, पंकज बाजपेई बरवलिया, दीपू अवस्थी, अनुराग मिश्रा, दिलीप तिवारी, उमेश लोधी, अरविन्द दीक्षित सहित हजारों की संख्या में आए हुए सम्मानित कार्यकर्ता साथी शुभचिंतक गण मौजूद रहें।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *