लखनऊ। क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना द्वारा स्वीकृत कराई गई सड़क एवं पेयजल योजनाओं को लेकर रविवार को रामपुर खास विधानसभा क्षेत्र मे सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी ने ग्रामीणों को पीने के पानी की शुद्ध उपलब्धता के लिए करोड़ो की लागत से दो पेयजल टंकियों व सम्पर्क मार्ग का समारोहपूर्वक भूमिपूजन किया। सांगीपुर ब्लाक के लखापुर चाहिन मे प्रमोद तिवारी ने तीन करोड़ चालीस लाख चौबीस हजार की लागत जल मिशन योजनान्तर्गत पेयजल टंकी व राहाटीकर रेहुआ लालगंज हाइवे से पूरे गंगई लखापुर पिच मार्ग का विधायक मोना की ओर से भूमिपूजन किया। वहीं उदयपुर मे भी विधायक मोना की ओर से व्यापारियों तथा ग्रामीणों को पेयजल टंकी के निर्माण के लिए स्वीकृत परियोजना का भूमिपूजन करते हुए जलमिशन योजना को क्षेत्रवासियों को समर्पित किये जाने का ऐलान किया। उदयपुर मे आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए बतौर मुख्यअतिथि केन्द्रीय कांग्रेस वर्किग कमेटी के सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि रामपुर खास को पेयजल तथा ग्रामीण बिजली एवं शिक्षा तथा हाइवे जैसी वृहद परियोजनाआंे से जोडने का उददेश्य क्षेत्र को विकास के श्रोत की पूर्ति मे भविष्य के लिए आत्मनिर्भरता सौंपना है। उन्होनें कहा कि रामपुरखास मे बहुल विकास का मजबूत ढांचा इस समय विधायक मोना के सराहनीय प्रबन्धन के बूते मॉडल विकास की गाथा लिख रहा है।
श्री तिवारी ने कहा कि क्षेत्र के सघन विकास तथा अमन व चैन के वातावरण को मजबूत बनाये रखने के लिए वह विधायक के प्रयास से यहां केन्द्र एवं राज्य से जुड़ी हर छोटी बड़ी योजनाओं के संचालन मे पूरी शक्ति के साथ जुटे रहेंगे। जनसभा मे प्रमोद तिवारी ने कहा कि विधायक आराधना मिश्रा मोना के प्रयास से स्वीकृत हुई पेयजल टंकियो से चाहिन तथा उदयपुर केे नदी तटवर्ती क्षेत्र को अब खारे पानी की जगह शुद्ध और मीठा पानी उपलब्ध हो सकेगा। उन्होने कहा कि इन दोनों पेयजल टंकियो के संचालन होने से शीघ्र ही उदयपुर बाजार के साथ कई पुरवों व मजरों को घर घर स्वास्थ्यवर्धक पानी की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। जनसभा की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह बब्लू व संचालन शिवशंकर सिंह ने किया। इसके पूर्व प्रमोद तिवारी तथा विधायक मोना ने लखापुर चाहिन मे भी पेयजल टंकी की सौगात को लेकर आयोजित जनसभा मे विकास तथा लोगों के सुख सुविधाओं मे बढोत्तरी पर जोर दिया। यहां हुई जनसभा का संचालन केके सिंह ने किया। इस मौके पर जिपंस लल्लन सिंह, अशोकधर द्विवेदी, प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, सुधाकर पाण्डेय, दृगपाल यादव, अवधेश सिंह, रिंकू सिंह परिहार, डा. अमिताभ शुक्ल, प्रधान बद्री जायसवाल, मेवालाल मोदनवाल, अजीत सिंह, संतोष मोदनवाल, योगेन्द्र सिंह, मोती लाल वैश्य, प्रधान मनी वर्मा आदि रहे। इसके बाद प्रमोद तिवारी ने लखहरा पहुंचकर हाल ही मे पीसीएस मे चयनित मेधावी विवेक सिंह की सफलता पर खुशियों को साझा करते दिखे। वहीं सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी ने दलापटटी गांव पहुंचकर राधेश्याम मिश्र के आवास पर उनकी शिक्षिका पत्नी शांती मिश्रा के आकस्मिक निधन पर परिजनों को ढाढंस बंधाया।