लखनऊ: यूपी में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत गरमा चुकी है। आरोप-प्रत्यारोप के बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बेहद गंभीर आरोप लगाया है। सपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिलेश ने अपने और सहयोगियों के फोन की रिकार्डिंग करने का आरोप लगाया है। सपा प्रमुख ने कहा, ‘मेरे फोन को लिसनिंग पर लगाया गया है। उनको टेप किया जा रहा है। इसकी रिकार्डिंग की जाती है।’
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय और अपने निजी सचिव जैनेंद्र यादव समेत करीबी नेताओं के ठिकानों पर की आयकर विभाग की छापेमारी के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जोरदार हमला बोला और उन्हें अनुपयोगी मुख्यमंत्री करार दिया। अखिलेश ने कहा, पार्टी नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी इस बात का संकेत है कि बीजेपी चुनाव हारने वाली है। सपा प्रमुख ने मुख्यमंत्री को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कल ‘यूपी+योगी’ उपयोगी कहे जाने को खारिज करते हुए उन्हें ‘अनुपयोगी’ करार दिया।