लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद में प्लास्टिक के चावल मिलने की खबर लोगों को परेशान किए हुए है। कोटेदार की दुकान से प्लास्टिक के चावल की बात सामने आने के बाद से लोग अपनी सेहत को लेकर चिंतिंत हो गए हैं। लोगों का कहना है कि कोटे के चावल में कुछ अलग तरह के चावल दिख रहे हैं। इनका आरोप है कि जब इसे पकाया जा रहा है तो उसमें से चिपचिपा पदार्थ निकल रहा है। लोग इसे प्लास्टिक का चावल कहकर अब खाने से मना कर रहे हैं।वहीं जिम्मेदार अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जैसा चावल गोदाम से मिला था, वही बांटा जा रहा है। अगर चावल को लेकर शिकायत आ रही है, तो उसकी जांच कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें: अखिलेश ने भाजपा रथ को बताया ‘चाऊमीन का ठेला’, बोले- वो जनता को धोखा दे रहे हैं

दरअसल, मामला जिले के तहसील फतेहपुर की न्याय पंचायत खपुरवा खानपुर से जुड़े कोटेदार के यहां का है। ग्रामीणों का आरोप है कि कोटे की दुकान से जो चावल मिल रहा है उसमें प्लास्टिक के चावल के दाने मिले हैं। यह खबर फैलते हुए कि कुछ ही देर में गांव में हड़कंप मच गया। तहसील फतेहपुर के मैदासपुर गांव के निवासी इसे मिलावटी चावल बता रहे हैं। चावल में प्लास्टिक के चावल का दाना मिले होने की बात से लोग सकते में आ गए हैं। खबर मिलने के बाद जो लोग दुकान से चावल ले गए थे, वे भी वापस चावल ले आए और दूसरों के चावलों से मिलान करने लगे। जब अन्य लोगों के चावल में भी मिलावट के चावल दिखाई दिए तो लोग गुस्सा गए। ग्रामीणों का कहना है कि इससे पहले राशन दुकान से इस तरह का चावल का वितरण कभी नहीं हुआ है। वहीं इस मामले को लेकर जिम्मेदार विपणन अधिकारी राजीव कुमार सिंह से बात की गई तो उनका कहना है कि अगर ग्रामीणों की शिकायत है तो यह जांच का विषय है। लोगों की शिकायत को संज्ञान में लेकर जांच कराई जाएगी। http://GKNEWSLIVE.COM

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *