लखनऊ। बाराबंकी जिले में प्रेम-प्रसंग के चलते रिश्तो को लेकर क्रूरता का रूप देखने को मिला। जहां दो युवकों के प्रेम संबंध में बाधक बन रहे दो प्रेमिकाओं के भाई को मौत के घाट उतार दिया। बीती 13 दिसंबर को कुर्सी थाना क्षेत्र के अंबरपुर मजरे सिकंदर पुर गांव के किनारे बने नाले के पास एक युवक बुरी तरह घायल अवस्था में पड़ा मिला। युवक की शिनाख्त विजेंद्र सिंह के रूप में हुई। स्थानीय लोगों ने विजेंद्र को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इससे पहले मृतक के भाई रविंद्र सिंह की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी। मैनुअल और वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ी तो हत्याकांड का खुलासा हो गया। पुलिस के अनुसार, यह हत्या प्रेम प्रसंग में बाधा बनने के चलते की गई। इस आधार पर पुलिस ने दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों के कब्जे से मृतक का मोबाइल और इनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त किया गया। हत्या में प्रयुक्त डंडा भी बरामद कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें: रफ्तार का कहर: पलटी पड़ी धान की ट्रॉली से टकराये बाइक सवार, 2 सगे भाइयों की मौत

दरअसल, गिरफ्तार किए गए आरोपी युवक अखिलेश और विनीत दोनों ममेरे भाई हैं। अखिलेश की कस्बा टिकैतगंज में मोबाइल की दुकान है। दोनों आरोपी इसी दुकान में काम करते हैं। मृतक विजेंद्र सिंह की दो बहनें एक स्कूल में पढ़ने जातीं थीं। तभी दोनों का प्रेम प्रसंग चलने लगा। अखिलेश ने बातचीत के लिए एक मोबाइल फोन इन्हें दिया था। घटना से कुछ दिन पूर्व विजेंद्र सिंह ने अपनी बहन के पास जब मोबाइल देखा, तो उसने अपनी बहनों को डांटा। साथ ही अखिलेश को भी डांट लगाई थी। साथ ही उसने बहनों की गतिविधियों पर नजर रखना भी शुरू कर दिया.बीती 13 दिसंबर को मृतक विजेंद्र सिंह की बहनें शाम को अखिलेश और विनीत से मिलने खेत की तरफ गईं थीं। मृतक विजेंद्र जब शाम को काम से घर लौटा तो पता चला बहनें घर पर नही हैं। उसे संदेह हुआ और वो डंडा लेकर खेत की ओर चल पड़ा। बहनों ने जब देखा कि उसका भाई डंडा लेकर आ रहा है तो वह भाग निकलीं। हालांकि विनीत को उसने पकड़ लिया और मारने लगा। इसी दौरान थोड़ी दूर खड़े अखिलेश ने आकर विजेंद्र को पकड़ लिया। फिर विनीत ने डंडा छीनकर विजेंद्र के सिर पर ताबड़तोड़ कई वार कर दिए। विजेंद्र के मरणासन्न होने पर विजेंद्र का मोबाइल फोन लेकर दोनों फरार हो गए। https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *