लखनऊ: जीवों के सच्चे हितेषी और कुदरत के कहर से बचाने के लिए दिन-रात अथक परिश्रम करने वाले उज्जैन के पूज्य संत बाबा उमाकांत जी महाराज ने 30 मार्च 2020 को उज्जैन आश्रम में दिए व यूट्यूब चैनल जयगुरुदेवयूकेम पर प्रसारित संदेश में बताया कि
1. प्रेमियों आज मैं 30 मार्च 2020 को बता रहा हूं, आगे अन्न की भारी कमी होगी, दवाएं तो मिलेंगी नहीं।
2. अन्न कि जब भारी कमी होगी, भूख से जब लोग तड़पेंगे तब यह मन कहेगा कि नाली में पड़ी रोटी को धो करके खालें। ऐसा समय हमको दिखाई पड़ रहा है। इसलिए अन्न बचाओ। एक भी दाना बेकार न जाये।
3. बहुत पहले कहा गया था कि दवाओं की तुम लोग खोज कर लो जानकार वैद्य से, रख लो। तुलसी, सोंठ, पीपल, नीम, आँवला इनको गमलों और खेतों में उगाओ। आगे जब इंजेक्शन भी फेल हो जाएंगे, उत्पादन ही बंद हो जायेग, लोग निराश होंगे तब इन्हीं दवाइयों से शारीरिक कष्ट, तकलीफों में संजीवनी के समान राहत मिलेगी।
4. आगे चलकर साधन ठप्प हो जाएंगे। मोबाइल इंटरनेट आदि पर भी भारी प्रभाव पड़ेगा। इसलिए अभी जयगुरुदेव नाम ध्वनि के बारे में लोगों को बताओ ताकि कर्म कटें और तकलीफों में आराम मिले।
5. कलयुग का जयगुरूदेव नाम मालिक से जुड़ा हुआ नाम है। जो कोई बोलेगा तुरंत रक्षा होगी।
6. लोगों को बताने-समझाने पर समझ में न आए और कर्मों की सजा मिलने लगे तो क्या कहा जा सकता है।