लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर चुनावी तैयारियों का जायजा लेने चुनाव आयोग की टीम आज यूपी आएगी। आयोग की इस टीम में मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा भी शामिल रहेंगे। देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट के बढ़ते खतरे और कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर की आशंका के बीच चुनाव आयोग के तीन दिन के इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है। इससे पहले सोमवार को दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अधिकारियों के साथ चुनाव आयोग के अफसरों की बैठक हुई, जिसके बाद चुनाव आयोग ने केंद्र सरकार से पांचों चुनावी राज्यों में टीकाकरण अभियान तेज करने के लिए कहा।
आपको बता दें कि अगले साल पांच राज्यों- यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव आयोग इससे पहले पंजाब, गोवा और उत्तराखंड में भी चुनावी तैयारियों को परखने के लिए दौरा कर चुका है। यूपी में चुनाव आयोग के इस दौरे को इसलिए भी काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि हाल ही में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग से अपील की थी, कि कोरोना वायरस के खतरे के देखते हुए फिलहाल कुछ महीनों के लिए विधानसभा चुनाव टाल देने चाहिए। हाईकोर्ट ने कहा कि अगर चुनावी रैलियों को नहीं रोका गया तो हालात महामारी की दूसरी लहर से भी ज्यादा भयानक होंगे।