लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्‍य के तीन जिलों के दौरे पर निकले केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि उसकी ‘एबीसीडी’ का मतलब ‘अपराध-आतंक, भाई-भतीजावाद, करप्‍शन और दंगा है।’ शाह ने हरदोई और सुल्तानपुर की जनसभाओं को संबोधित किया लेकिन मौसम खराब होने की वजह से भदोही की जनसभा में वह नहीं पहुंच सके।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व अध्यक्ष शाह ने मंगलवार को हरदोई में पार्टी की ‘जन विश्वास यात्रा’ के अंतर्गत आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ समाजवादी पार्टी की एबीसीडी (अंग्रेजी वर्णमाला) ही उल्टी है। ‘ ए’ से मतलब है अपराध और आतंक, ‘बी’ से मतलब है भाई-भतीजावाद, ‘सी’ से मतलब है करप्‍शन और ‘डी’ से मतलब है दंगा।’’

शाह ने कहा कि भाजपा ने पूरी ‘एबीसीडी’ पर पानी फेरने का काम किया है। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले आयकर विभाग ने छापा मारा तो भाई अखिलेश कहने लगे कि राजनीतिक द्वेष के कारण कार्रवाई की गई है, लेकिन अब उन्हें जवाब सूझ नहीं रहा क्योंकि समाजवादी इत्र बनाने वाले के यहां से छापे (कन्नौज और कानपुर में इत्र व्यापारी के यहां छापा) में ढाई सौ करोड़ रुपये मिले हैं। उन्होंने सपा के साथ बहुजन समाज पार्टी पर हमला करते हुए दावा किया कि अगर 2022 में चौथी बार लगातार (2014, 2017 और 2019 के बाद) भाजपा जीती तो सपा-बसपा का सूपड़ा साफ कर देगी।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *