लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी को जिले में एक और बड़ी सफलता मिली है. बहुजन समाज पार्टी के सांसद रितेश पांडेय के पिता और पूर्व सांसद राकेश पांडेय बसपा छोड़ कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में सपा में शामिल हुए. राकेश पांडेय बीएसपी (BSP) के बड़े नेताओं में से एक हैं. राकेश बीएसपी के पूर्व सांसद भी हैं. इस बात की जानकारी समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर दी.
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के नेतृत्व में आस्था जताते हुए वरिष्ठ बसपा नेता एवं अम्बेडकर नगर से पूर्व सांसद श्री राकेश पांडेय जी अपने साथियों के साथ सपा में हुए शामिल।
आपका हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन। pic.twitter.com/h4uaAPNrZB
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) January 3, 2022
बड़े ब्राह्मण चेहरों में से एक राकेश पाण्डेय
राकेश पाण्डेय पूर्वी यूपी और अवध क्षेत्र के बड़े ब्राह्मण चेहरों में से एक हैं. पूर्व सांसद राकेश पांडेयवर्तमान बीएसपी सांसद रितेश पांडेय के पिता हैं. राकेश के बेटे रितेश पाण्डेय अंबेडकरनगर लोकसभा सीट से बीएसपी सांसद हैं . रितेश पांडेय लोकसभा में बीएसपी के नेता सदन भी हैं. ऐसा माना जा रहा है कि राकेश पांडेय को समाजवादी पार्टी जलालपुर से अपना प्रत्याशी बनाएगी.