लखनऊ: 5 जनवरी के बाद उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का कभी भी ऐलान हो सकती है। चुनावों से पहले समाजवादी पार्टी के अध्य़क्ष व यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बड़ी घोषणा की है। अखिलेश ने चुनावों से पहले घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा किया है। इसके अलावा किसानों को सिंचाई के लिए बिजली मुफ्त मिलेगी।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी की प्रेस वार्ता, लखनऊ। pic.twitter.com/MmQ9teRbzd
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) January 3, 2022
गौरतलब है कि पिछले साल 16 सितंबर को आम आदमी पार्टी (आप) ने भी उत्तर प्रदेश में पार्टी की सरकार बनने पर दिल्ली की तरह घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने और 38 लाख परिवारों पर बकाया बिजली का बिल माफ करने का ऐलान किया था। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था कि उत्तर प्रदेश में पार्टी की सरकार बनने पर आम आदमी पार्टी (आप) प्रदेश के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देगी। इसके अलावा सरकार छोटी-बड़ी सभी तरह की जोत वाले किसानों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराएगी।