लखनऊ। उत्तर प्रदेश में राज्य कर्मचारियों के लिए कैशलेस चिकित्सा आदेश निर्गत होने के साथ ही राज्य के कर्मचारियों में खुशी का माहौल है। उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी एसोसिएशन के अध्यक्ष हरि शरण मिश्रा समेत पदाधिकारी महेंद्र दीक्षित, सीमा गुप्ता, अरुण पांडेय, विनोदिनी मिश्रा,राजेश पांडेय, रजनीकांत त्रिवेदी, प्रशांत मिश्रा, राजेश साहू आदि पदाधिकारियों ने उत्तर प्रदेश के ओजस्वी मुख्यमंत्री को इस उपलब्धि के लिए धन्यवाद ज्ञापित किये। एसोसिएशन द्वारा लंबे समय से इस व्यवस्था को लागू कराए जाने के लिए उच्च स्तर पर कई बार मांग की गई है। कैशलेस चिकित्सा मांग पूरी होने के साथ ही एसोसिएशन के बीच इस व्यवस्था को सुचारू रूप से क्रियान्वयन के लिए आगे की रणनीति भी बनाई जा रही है।
एसोसिएशन की पदाधिकारी सीमा गुप्ता जो उत्तर प्रदेश सचिवालय संघ की अध्यक्ष प्रत्याशी हैं उनका कहना है कि अब एसोसिएशन का अगला मुद्दा नगर प्रतिकर भत्ता समेत जो भत्ते समाप्त हुए थे उनकी बहाली होगा साथ ही राज्य कार्मिकों के सुविधा के दृष्टिगत आवास मुहैया के संबंध में समग्र कार्य किया जाना है। चुकी महिला अधिकारियों कर्मचारियों की संख्या भी बढ़ रही हैं अतः सरकारी कार्यालयों में महिला बाथरूम के साथ ही अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त शिशु सदन का निर्माण सर्वोच्च प्राथमिकता मे है।