राजनीति|अगले माह होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए सभी पार्टियां जोर-शोर से प्रचार अभियान कर रही हैं। इसी अभियान के बीच अमेठी से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर किसी की हंसी नहीं रुक रही है। मामला कुछ यूं है कि समाजवादी पार्टी के प्रचार के दौरान गाड़ी में बैठे कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी के लिए वोट मांगने लगे।

दरअसल समाजवादी पार्टी के प्रचार वाहन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारतीय जनता पार्टी समर्थित गाना बजने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो वायरल होते ही इस मामले की आंच पुलिस तक पहुँच गयी और अब इसकी जांच चल रही है। पूरा मामला केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र अमेठी के थाना क्षेत्र संग्रामपुर के ग्राम भौसिंहपुर का है।

सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह के प्रचार वाहन का है। जिसमें सपा मुखिया श्री अखिलेश यादव की तस्वीर वाले बैनर के साथ पार्टी के झंडे भी लगे हुए हैं। सपा प्रचार वाहन में लाउड स्पीकर पर ‘चाहे जितना जोर लगा लो, चाहे शोर मचा लो, जीतेगी बीजेपी ही, आएंगे फिर योगी ही, आएंगे फिर योगी ही’ वाला गाना भाजपा के पक्ष का है जो इस वीडियो में साफ दिख रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद सपा कार्यकर्ताओं ने आक्रोशित होकर केस दर्ज करा दिया है। संग्रामपुर थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले की जांच करके यथोचित कार्यवाही की जाएगी।

चूंकि केंद्रीय चुनाव आयोग के आगे इन चुनावों को कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच आयोजित करना बड़ी चुनौती है। उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में इस साल एक साथ विधानसभा चुनाव होने हैं। जिनके कार्यक्रम की घोषणा चुनाव आयोग आज नई दिल्ली के विज्ञान भवन में दोपहर 3.30 बजे प्रेस कॉन्फ़्रेंस पर करेगी।

Writen by:- Priyanshi Singh

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *