लखनऊ: सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने CM योगी और भाजपा सरकार पर वार करते हुए कहा, ‘हमारे बाबा मुख्यमंत्री को भाजपा टिकट नहीं दे रही है अक्सर हमें देखने और अखबार में पढ़ने को मिलता है कि कभी यह यहां से लड़ेंगे, कभी वहां से लड़ेंगे। मुख्यमंत्री जी को कोई टिकट नहीं दे रहा है इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या हो सकता है।’ रजिस्टर करें और 1000 रुपये के अमेजन वाउचर जीतने का मौका पाएं एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी से जनता यह जानने के लिए तैयार है कि उन्होंने जो जो वादे किए थे, आज उनके कितने वादे पूरे हुए हैं।
भाजपा जनता के बीच में जाएगी तो किसान उनसे सवाल पूछेंगे क्या किसानों की पैदावार की आय दोगुनी हो गई है? उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने संकल्प पत्र के सबसे पहले पन्ने पर कहा कि सरकार बनने पर 2022 तक किसानों की आय दुगनी हो जाएगी। इसलिए यह तमाम वे बुनियादी सवाल हैं जिनका जवाब भारतीय जनता पार्टी को देना है। क्योंकि इन सवालों के जवाब BJP के पास नहीं है, जनता इन्हें नकार देगी। इनके सांसद, विधायक जनता के बीच में कूटे जा रहे हैं। अखिलेश ने कहा कि क्या कोई पॉलिटिकल पार्टी ऐसी हो सकती है जिसके सांसदों, विधायकों को गांवों में न घुसने दिया जा रहा हो? हाल ही में अभी उन्नाव के उनके विधायक को एक किसान नेता ने स्टेज पर चढ़कर कूट दिया।