लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखों के ऐलान के बाद रविवार को बीएसपी प्रमुख मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने चुनाव को लेकर अपनी आगे की रणनीति भी साझा की। मायावती ने कहा कि चुनाव आयोग ने 5 राज्यों में चुनाव की घोषणा की है। मुख्य चुनाव आयोग ने जो भी चुनाव आचार संहिता लागू की है, हमारी पार्टी उसका पालन करेगी। आज मैंने लखनऊ प्रदेश कार्यालय में उम्मीदवारों के फाइनल चयन करने को लेकर पार्टी के खास लोगों की बैठक बुलाई है।
09-01-2022-BSP PRESS NOTE-BEHENJ PC-1 pic.twitter.com/xIV9ogViRI
— Mayawati (@Mayawati) January 9, 2022
बसपा प्रमुख मायावती ने कहा, सरकारी तंत्र में चुनाव आयोग का डर जरूरी है। चुनाव आयोग को स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करना चाहिए … भाजपा यह चुनाव हार जाएगी। यदि वे सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग नहीं करेंगे और वोटिंग मशीनों में हेरफेर नहीं करेंगे। मायावती ने कहा कि यह चिंता का विषय है। उन्होंने कहा, ”पिछले कुछ चुनावों में कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच भी जिस प्रकार से रैलियों और रोड शो आदि के जरिए आचार संहिता का खुला उल्लंघन किया गया है, उससे पूरा देश हैरत में है। इसके अलावा, पिछले कुछ वर्षों से चुनावों को धार्मिक रंग देकर जिस प्रकार से स्वार्थ की संकीर्ण राजनीति की जा रही है, उस पर भी चुनाव आयोग को सख्त कदम उठाने की जरूरत है।”