लखनऊ। लखनऊ। यूपी में जहां एक तरफ विधानसभा चुनाव नजदीक है, तो वहीं दूसरी तरफ राजनीती की सियासी आंधी तेज होती जा रही है। जी हां विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को योगी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है और इतना ही नहीं बल्कि सपा में शामिल होने की खबरे सामने आ रही है, अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है। बता दें इससे पहले वह बीएसपी सरकार में मंत्री भी रहे थे और फिर बसपा को छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे और अब उन्होंने बीजेपी के मंत्रीपद से भी इस्तीफा दे दिया है। पिछड़ी जाति के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की भाजपा में एंट्री को सोशल इंजीनियरिंग का नतीजा माना जा रहा था। लेकिन अब पिछड़े समाज के बड़े नेता के बीजेपी छोड़ने से पार्टी को बड़ा झटका लगा है।
इस पर अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘सामाजिक न्याय और समता-समानता की लड़ाई लड़ने वाले लोकप्रिय नेता स्वामी प्रसाद मौर्या जी एवं उनके साथ आने वाले अन्य सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों का सपा में ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन।’
कई और नेता छोड़ सकते हैं बीजेपी का साथ
स्वामी प्रसाद मौर्य का पार्टी छोड़ना इसलिए भी भाजपा के लिए बड़ा झटका है क्योंकि उनके पीछे कई और विधायक जा सकते हैं। शाहजहांपुर के विधायक लालजी वर्मा ने भी पार्टी छोड़ने के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्या मेरे नेता हैं और वह जैसा कहेंगे, वैसा करूंगा। बता दें कि लालजी वर्मा काफी समय से भाजपा का विरोध करते रहे हैं। उनके टिकट कटने की भी आशंकाएं जताई जा रही थीं।https://gknewslive.com