लखनऊ। राजधानी लखनऊ के काकोरी थाना इलाके से लोगो की जिंदगी से खिलवाड़ करने का एक मामला सामने आया है। बता दें काकोरी स्थित एक होटल के कर्मचारी का एक वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमे यह देखा जा सकता है कि वह किस तरह लोगो की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहा है। वीडियो में कारीगर रोटी बनाने के दौरान समय उस पर थूकता है। यह वीडियो मंगलवार को वायरल हुआ, जिसमें भट्टी में रोटी डालने से पहले वह थूकता हुआ दिखा। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लेते हुए होटल मालिक सहित छह पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: 24 घंटे के अंदर, CM योगी सरकार के एक और मंत्री ने दिया इस्तीफा
दरअसल, मामला काकोरी कस्बा के हौदा तालाब वार्ड पर रोड किनारे होटल है। इसका मालिक याकूब है। इस होटल में भट्ठी पर रोटी बनाकर बेची जाती है। होटल के अंदर का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें कारीगर भट्ठी के पास खड़े होकर हाथों से रोटी बना रहा है। भट्ठी में डालने से पहले वह रोटी पर थूकता हुआ साफ दिख रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो का संज्ञान पुलिस अधिकारियों ने लिया। तत्काल होटल को चिह्नित कर कार्रवाई का आदेश दिया। प्रभारी निरीक्षक काकोरी के मुताबिक, होटल मालिक याकूब, दानिश, हफीज, मुख्तार, फिरोज व अनवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने होटल पर दबिश दी। वहां से इस मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोप है कि पुलिस ने सभी को थाने से छोड़ दिया। https://gknewslive.com