लखनऊ: यूपी के गोरखपुर जिले में संगीत की दुनिया मे अपनी नई पहचान बनाने वाले शिवम श्रीवास्तव का जन्म बलरामपुर में हुआ और संगीत मे उनका बचपन से ही रुचि था उनके पिता स्वर्गीय नीलमणि श्रीवास्तव जी जो एक अच्छे गायकार थे और हमेशा अपने आसपास संगीत का माहौल बनाए रखते थे लगभग 2007 में शिवम के पिता की आकस्मिक मृत्यु के बाद शिवम ने निश्चय किया कि मैं अपने पिता की दी हुई विरासत को व्यवसाय के स्तर पर ले जा सकूं और शिवम ने लगभग 2003 से 2007 तक डीयू कॉलेज में कंपटीशन में काफी पुरस्कार जीता फिर 2007 से 2014 तक अपने मित्र आशुतोष निगानिया के साथ मिलकर दिल्ली लखनऊ समेत आसपास के क्षेत्रों में करीब 700 लाइव शो किए जिसमे उन्हें भरपूर सहयोग ऑडियंस का मिला जिससे शिवम को एक नई पहचान धीरे धीरे मिलने लगा।

यह भी पढ़ें:पंचायत चुनाव में उम्मीदवारों के लिए तय हुए चुनाव चिह्न, जानिए किस-किस को मिली मंजूरी..

सन 2014 में शिवम मुंबई गये और वहां पर अलग-अलग म्यूजिक कंपोजर के साथ मिलकर स्क्रैच सॉन्ग गाये। इसी दौरान अनूप जलोटा जी जैसे महान गायक के साए में 92.7 बिग एफएम रेडियो पे शहर नाम के शो मे कई बार गाने का मौका मिला। फिर राजू श्रीवास्तव जी के साथ भी एक स्टेज शो दौरान भी कार्य किया साथ ही भारतरत्न पँ जसराज जी का साक्षात्कार लेने का मौका भी पाया इसी क्रम में नवंबर 2020 में शिवम का पहला सॉन्ग ‘बेबी तू’ रिलीज हुआ जो सभी म्यूजिक स्टोर पर सक्सेसफुल प्ले हो रहा है शिवम ने बताया कि जिसकी कल्पना भी उन्होंने नहीं किया था उससे अधिक उन्हें श्रोताओं व फ्रेंड्स का समर्थन मिला।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *