लखनऊ। कोविड वैक्सीन का ड्राई ट्रायल सोमवार से सीएचसी पर सुबह 10 बजे से डॉक्टरों की टीम और स्टाफ की मौजूदगी में शुरू कर दिया गया है। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के साथ ही वैक्सीनेशन करवाने से पहले और बाद में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी बताया गया। इस दौरान एक कमरे में आईडी की जांच दूसरे कमरे में वैक्सिनेशन और तीसरे कमरे में 30 मिनट तक ऑब्जरवेशन का इंतजाम किया गया हैं।
बता दें सीएचसी मलिहाबाद पर 3 वैक्सीनेशन साइड भी बनाई गई है। प्रत्येक वैक्सीनेशन साइट पर 6 वैक्सीनेशन अधिकारी तैनात रहेंगे। जिनमें से 2 वैक्सीनेटर होंगे व चार वैक्सीन अधिकारी 6 कर्मचारियों में से चार कर्मचारी स्वास्थ्य विभाग के होंगे। वहीं दो कर्मचारी पुलिस विभाग के होंगे। छह में से दो कर्मचारी वैक्सीनेटर होंगे। जो वैक्सीनेशन का काम करेंगे। इसके साथ ही चार अन्य कर्मचारी वैक्सीन अधिकारी के तौर पर सहयोग के लिए मौजूद रहेंगे। ड्राई रन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही वैक्सीन अस्पताल पहुँचने के बाद उचित तापमान के साथ सुरक्षित स्थान पर रखी गई। एसडीएम अजय कुमार राय, जिला पंचायत राज अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: UP: नशे में धुत सिपाही ने बीजेपी नेता का फोड़ा सिर…
सीएचसी अधीक्षक डॉ अवधेश कुमार ने बताया कि अस्पताल में 45 स्वास्थ कर्मचारियों पर कोरोना वैक्सीनेसन का ट्रायल किया गया है। साथ ही लोगों को वैक्सिनेशन के बाद किसी भी समस्या के लिए 104 नंबर डायल कर शंका का समाधान करने के साथ ही अगले डोज की जानकारी भी मोबाइल पर भी मिल सकेगी।https://gknewslive.com