लखनऊ। विधानसभा चुनाव को लेकर जारी सियासी घमासान के बीच आज बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) प्रमुख मायावती का जन्मदिन है। बीएसपी उनके जन्मदिन को ‘जन कल्याणकारी दिवस’ के रूप में मनाने का ऐलान किया है। आचार संहिता और कोरोना गाइडलाइन को ध्यान रखते हुए एक बैठक के दौरान मायावती ने कहा, कि उनके पार्टी के नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्ता और समर्थक उनका जन्मदिन अपने परिवार के सदस्यों के साथ अपने घरों में मनाये। जिस पर आज मोहनलाल विधानसभा में अलग-अलग जगहों पर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय मायावती का जन्मदिन मनाया गया।
जिसमे विधानसभा के बसपा प्रत्याशी देवेंद्र कुमार पासी ने मोहनलालगंज स्थित अपने चुनाव कार्यालय पर केक काट कर अपने पदाधिकारियों के साथ मायावती का जन्मदिन मनाया। इसके साथ-साथ अपने पुरे क्षेत्र के सेक्टरो में जा-जाकर कार्यकर्ताओ के साथ जन्मदिन मनाया। इनके साथ प्रमुख रूप से सेक्टर संयोजक लखनऊ मंडल नागेश्वर द्विवेदी, सदस्य जिला पंचायत अमरेंद्र भारद्वाज, विधानसभा अध्यक्ष बुद्धसेन आनंद, विधानसभा संयोजक राजीव त्रिवेदी, सूर्य कुमार द्विवेदी प्रधान, पंकज बाजपेयी, उमेश लोधी, राजेश द्विवेदी, अखिलेश गौतम, सुशील पासी, राहुल गौड़ सहित तमाम लोग मौजूद रहे। https://gknewslive.com