पंजाब| पंजाब के मुखिया चरनजीत सिंह चन्नी ने चुनाव आयोग को एक पत्र लिखकर विधानसभा चुनाव की तारीख को आगे बढ़ाने के लिए कहा है, चन्नी का कहना है की गुरु रविदास जयंती के चलते 10 से 16 जनवरी के बीच प्रदेश में अनुसूचित जाति के 36 फीसद लोग बनारस की ओर जायेगे जिसके चलते वह चुनाव में हिस्सेदारी नहीं कर पाएंगे। इसलिए निर्वाचन आयोग से मेरा अनुरोध है की वह चुनाव की तारीख 20 फरवरी कर दें।
उन्होंने आगे कहा, जयंती पर ऐसी स्थिति बन रही है की लोग अपने विधानसभा क्षेत्र में वोट नहीं डाल पाएंगे। जबकि वोट डालना उनका संवैधानिक अधिकार है। इसलिए मतदान की तारीख को इस प्रकार आगे स्थगित करने का प्रयत्न करना चाहिए की वह लोग 10 से 16 फरवरी के मध्य बनारस भी जा सके और चुनावी प्रक्रिया में भी उनकी भागीदारी हो सके।