यूपी: कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा यूपी में 12वीं तक के सभी स्कूलों को 16 जनवरी तक बंद रखने का फैसला किया गया था।
लेकिन जिस प्रकार कोरोना और ओमीकॉन के केस तेजी से बड़ रहें है उसे देख आगे स्कूल खुलने के कोई आसार सामने नहीं आ रहे हैं। हांलांकि अच्छी बात यह है कि 3 जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू हो रचुका है ।
कोरोना संक्रमण के चलते पालीटेक्निक की 20 जनवरी से होने वाली सेमेस्टर परीक्षाएं स्थगित कर दी गईं हैं। अब ये परीक्षाएं 15 मार्च से शुरू की जाएंगी । प्राविधिक शिक्षा परिषद के सचिव एसके सोनकर ने बताया कि प्राविधिक शिक्षा निदेशक मनाेज कुमार की अध्यक्ष में हुई परीक्षा समिति की बैठक में इसका निर्णय लिया गया है । प्रदेश में 154 सरकारी, 19 अनुदानित और करीब 1177 प्राइवेट पालीटेक्निक की विषम सेमेस्टर, बैकपेपर, मल्टी प्वांइट इंट्री उवं क्रेडिट सिस्टम समेत सभी तरह की परीक्षाएं रोक दी गईं हैं।
साथ ही विद्यार्थीयों कि पढ़ाई में कोई रूकावट न आए इसके लिए 22 जनवरी से आनलाइन क्लासिज कराने का भी निर्णय लिया गया है ।
लेखिका – कीर्ति गुप्ता